Wednesday, May 8, 2024
29 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिमहानदी तट विश्राम वट के समीप गिधौरी में बड़ादेव मंदिर का लोकार्पण,,,,

महानदी तट विश्राम वट के समीप गिधौरी में बड़ादेव मंदिर का लोकार्पण,,,,

कसडोल। अखिल भारतीय गोंड़ समाज संयुक्त कटगी, कसडोल, सोनाखान राज के तत्वाधान में महानदी तट विश्राम वट के समीप गिधौरी में बड़ादेव मंदिर का लोकार्पण एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया। किवंदती है ,कि त्रेतायुग में वनवास काल के समय प्रभु श्रीराम जी द्वारा इसी वट वृक्ष के छांव में कुछ पल विश्राम किया गया था


जिसमें गोंड़ समाज के लोगों के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम जन मानस को भी आमंत्रित किया गया था,जिसमें लोगों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थिति देकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज एवं क्षेत्र से पहुंचे प्रतिभावान नन्हे मुन्हे बालक बालिकाओं के मनमोहक पारम्परिक एवं सांस्कृतिक गीतों के साथ नृत्यों से कार्यक्रम में शामिल लोगों के मन को मोहा गया। तत्पश्चात अतिथियों के आगमन उपरांत महानदी तट पर विश्राम वट के समीप नवनिर्मित बड़ादेव मंदिर का लोकार्पण एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा का कार्य सम्पन्न किया गया।


कार्यक्रम में सामाजिक एवं प्रबुध्द जनों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं राजस्व मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा के स्वागत कड़ी के दौरान स्टेज पर असहजता को ध्यान में रखते हुए स्वयं स्वागत कर्ताओं के लिए मंत्री टंक राम वर्मा स्टेज से नीचे उतरे मंत्री द्वारा मंच से नीचे उतरने की सरल एवं सहज स्वभाव से सभी उनकी तारीफ करते नहीं थके।
उद्बोधन की कड़ी में समाज से प्रतिनिधि के रूप में कमलेश ध्रुव द्वारा समाज की रीति नीति एवं परंपराओं की जानकारी देते हुए बताया गया,कि अधिकतर जन मानस में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां होती है जैसे बूढ़ा देव एवं बड़ादेव में अंतर की बातों को तो जहां घर परिवार या कुलदेव पूजा जाता हैं उसे बूढ़ा देव माना जाता है और वहीं जल जंगल जमीन अर्थात प्रकृति में पूजे जाने वाले देव को बड़ा देव के रूप में पूजा जाता है।
अगले उद्बोधन की कड़ी में छत्तीसगढ़ विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्र में विकासपुरुष के नाम की छवि बनाने वाले गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा आदिवासी समाज को प्रकृति के रक्षक एवं विभिन्न प्रकार से पारंपरिक रिवाजों एवं संस्कृति को धरोहर के रूप में संरक्षित रखने वाले समाज के रूप में आदिवासी समाज की विशेषताओं से रूबरू कराया गया। साथ ही समाज प्रमुखों की मांग पर महानदी त्रिवेणी संगम स्थित एवं विश्राम वट के समीप नवनिर्मित बड़ादेव मंदिर के पास सामाजिक भवन हेतु 10 लाख रुपये एवं महानदी तट कटाव को रोकने तट बंध हेतु राशि की घोषणा करने छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं राजस्व मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा से अनुरोध उपरांत अपना उद्बोधन समाप्त किया गया।


छत्तीसगढ़ शासन के खेल कूद एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया, कि आदिकाल से अगर जल जंगल जमीन एवं प्रकृति की रक्षा करने वाले आदिवासी समाज का राज्य के साथ ही देश के विकास में अहम भूमिका है। जो आज भी प्राचीन परंपराओं एवं सनातन धर्म को धरोहर के रूप में आज भी संरक्षित किये हुए हैं। इसलिए आदिवासी समाज का एक अलग स्थान है। उन्होंने आगे कहा, कि आदिकाल से जहाँ आदिवासी समाज वनों में निवास करते थे जहां शिक्षा एवं मूलभूत साधनों की कमी के कारण आगे बढ़ने में अक्षम थे, किन्तु आज संसाधनों की पूर्ण व्यवस्था का लाभ लेते हुए आज उच्च शिक्षा ग्रहण कर शासकीय उच्च पदों पर पदस्थ हैं साथ ही साथ अच्छे व्यवसायी के रूप में सुदृढ़ हो चुके हैं। किन्तु आज जहां हमारा समाज नित नए मुकाम पर है तो वहीं कुछ समाज जन पुरानी रूढ़िवादी होकर अभी भी व्यसनों में पड़कर नशे की गिरफ्त में पड़कर अपना और अपने परिवार की स्थितियों को बिगाड़ रहे हैं, पर हमें नशे जैसे व्यसनों से मुक्त होकर सामाजिक धाराओं में जुड़ना होगा। तथा अंत में आदिवासी समाज के मांगों एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के अनुरोध पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा द्वारा आदिवासी समाज के लिए सामाजिक भवन हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति हेतु घोषणा की गई साथ ही नदी तट बंध हेतु आपदा राहत कोष से राशि जल्द स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया गया। तथा कार्यक्रम के समापन पर बलौदाबाजार ज़िला पंचायत के सभापति नवीन मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जहां टंकराम वर्मा (खेलकूद एवं राजस्व मंत्री) एवं विशिष्ट अतिथि गौरी शंकर अग्रबाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छ.ग.) रहे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में नवीन मिश्रा (सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार), प्रतापसिंह नाग (अध्यक्ष जिला बलौदाबाजार एवं अध्यक्ष कटगीराज गोंड़ समाज) , रामायण सिंह ठाकुर (अध्यक्ष सोनाखान गोड़ समाज) , दिलहरण सिंह ठाकुर (अध्यक्ष सोनाखान), सुध्दूसिंह जगत (अध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज ब्लाक कसडोल), श्रीमती कुमारी बाई ध्रुब (सरपंच ग्रा.पं. गिद्यौरी), श्रीमति दुखिन बाई बर्मा (जनपद सदस्य क्रमांक 3 गिद्यौरी), रामचंन्द्र ध्रुव (सरपंच ग्राम पंचायत असनींद), गुरू मंगत् जगत(पूजारी-पाड़ादा), भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, सुदीप दास मानिकपुरी उपाध्यक्ष भाजपा मंडल कसडोल, एम एल वर्मा टुंडरा मंडल उपाध्यक्ष,श्रीमती सरिता जायसवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा, श्रीमती सत्यभामा साहू ज़िला महामंत्री भाजपा बलौदाबाजार ज़िला उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular