Thursday, May 16, 2024
40.1 C
Delhi
Thursday, May 16, 2024
spot_img
Homeशिक्षाबच्चों को पोलियो की दवा पिलाने ट्रांजिट टीम का गठन, पोलिया...

बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने ट्रांजिट टीम का गठन, पोलिया ड्राप कि दो बूंद जिंदगी के लिए जरूरी,,,,

कलेक्टर ने सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से पोलियो बूथ पहुंचकर अपने बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाने की अपील की


सघन पल्स पोलियो अभियान 3 से 5 मार्च तक,दो बूंद पिलाए,,

बलौदाबाजार।, कलेक्टर के एल चौहान के मार्गदर्शन में 3 से 5 मार्च 2024 तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान अंतर्गत प्रथम दिवस 3 मार्च को जिले के निर्धारित कुल 831 बूथ पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। 4 एवं 5 मार्च 2024 को घर-घर भ्रमण कर मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रशिक्षु नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्राओं द्वारा पिलाया जाएगा। कलेक्टर श्री चौहान ने जिले के सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से पोलियो बूथ में पहुंचकर अपने बच्चों को दवा पिलाने की अपील की है। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकताओं का सहयोग करने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि विश्व पोलियो उन्मूलन अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में 1 लाख 45 हज़ार 6 सौ 95 बच्चे लक्षित हैं। इसमें बलौदाबाजार में 35408,भाटापारा में 27832,कसडोल 31914,पलारी 25255,सिमगा 25286 निर्धारित है। जिले में 118 सुपरवाइजर इसकी निगरानी के लिए लगाए गए हैं साथ ही जिला कार्यालय से भी ड्यूटी लगाई गई है । इस बाबत पोलियो वैक्सीन और आवश्यक प्रशिक्षण सहित पूरी तैयारी कर ली गई है। समस्त टीमों को समय पर पोलियो की दवा उपलब्ध कराने एवं कार्य संपादन की निगरानी हेतु 831बूथों को 118 सेक्टरों में विभाजित एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यकम प्रबंधक, विकासखंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी व विकासखंड डाटा प्रबंधक, जिला मितानिन समन्वयक की बैठक ली गई। जिसमें कार्य योजना एवं अभियान की सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण व दिशा-निर्देश बताए गए। सभी ब्लॉक के ग्रामों के अलावा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियो बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा निर्माणाधीन क्षेत्र, खदानों, ईट भट्टा, स्लम एरिया, मेला, बाजार आदि में छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के के टेम्भूरने के अनुसार पोलियो वायरस जनित संक्रामक रोग है जो तंत्रिका तंत्र और रीढ़ को प्रभावित करता है । इससे बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं और यह दिव्यांगता का कारण बन जाता है। सी एम एच ओ ने आम लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की ख़ुराक अवश्य पिलाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular