Wednesday, May 8, 2024
31.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeशिक्षाकसडोल विकासखंड मे दसवीं बारहवीं के वार्षिक परीक्षा में अभी तक किसी...

कसडोल विकासखंड मे दसवीं बारहवीं के वार्षिक परीक्षा में अभी तक किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल प्रकरण नही,,,,

कसडोल विकासखंड मे दसवीं बारहवीं के वार्षिक परीक्षा में अभी तक किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल प्रकरण नही,,,,

प्रवीण ढोमने कसडोल l दसवीं बारहवीं के वार्षिक परीक्षा में अभी तक किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल प्रकरण नही बना है , जबकि आम रूप से चर्चा है कि कई स्कूलों में खुले रूप में नकल चल रहा है तो कही सामूहिक नकल की भी चर्चा है l
दसवीं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही आगे की पढ़ाई एवम नौकरी आधारित रहता है इस परीक्षा में बच्चे अच्छे अंक से पास होना चाहता है l लेकिन स्कूल में नकल चलने या नकल कराने से जो बच्चे सामान्य होते है वे अच्छे बच्चो से आगे निकल जाते है जो इन बच्चो के लिए गलत हो जाता है l कसडोल क्षेत्र में कुल 30 परीक्षा केंद्र है जिसमे कई स्कूलों में खुले रूप में नकल की शिकायत है l हायर सेकंडरी असनीद में केंद्राध्यक्ष आर एल कुरुवंशी है जिनसे पूछने पर बताया कि यहां कोई नकल नही चल रही है परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हो रहा है l इस स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आर के रात्रे ने बताया की पांच रूम में 125 परीक्षार्थी है जिसमे सी सी टी वी लगा हुआ है l उनसे 1,2 मार्च के सी सी टी वी फुटेज दिखाने के लिए कहा गया मैं निकालना नही जानता कह दिया गया l जबकि यहां के संबंध में जानकारी मिला है कि सिर्फ परीक्षा के समय कैमरा बंद कर दिया जाता है जो कि जांच का विषय है l इसके अतिरिक्त और कई स्कूल है जहा खुले रूप में नकल चल रहा है बच्चो द्वारा ही शिकायत भेजी गई है l उक्त संबंध में आर के देवांगन BEO ने बताया सभी जगह शांति पूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो रही है सभी स्कूलों का निरीक्षण भी किया जा रहा है लेकिन अभी तक एक भी नकल प्रकरण नही बना है l रही सवाल असनिंद स्कूल में कैमरा बंद करने का तो प्रभारी प्राचार्य से सभी दिनों का फुटेज मंगाया गया है और परीक्षा के समय बंद था तो क्यों बंद था ,जवाब मांगा गया है l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular