Wednesday, May 8, 2024
31.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeशिक्षानवाचारों का हो अधिक उपयोग जिला स्तरीय एफ.एल.एन. महोत्सव में शामिल हुए...

नवाचारों का हो अधिक उपयोग जिला स्तरीय एफ.एल.एन. महोत्सव में शामिल हुए कलेक्टर,,,,

नवाचारों का हो अधिक उपयोग जिला स्तरीय एफ.एल.एन. महोत्सव में शामिल हुए कलेक्टर,,,,

बलौदाबाजार। जिला स्तरीय एफ.एल.एन. महोत्सव का आयोजन डाइट रायपुर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बलौदाबाजार द्वारा विप्र वाटिका गार्डन चौंक बलौदाबाजार में किया गया। इस महोत्सव में भाषा एवं गणित संबंधी 14 स्टाल की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहांन द्वारा सभी स्टाल का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन के साथ-साथ प्राथमिक स्तर के बच्चों की भाषा एवं गणित में प्रदर्शनी की उपयोगिता की संक्षिप्त जानकारी लेते हुए बच्चों की शिक्षा में नवाचार गतिविधियों का उपयोग अधिक से अधिक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

एफ.एल.एन. महोत्सव का प्रारंभ जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.देवांगन, जिला मिशन समन्वयक एम.एल.ब्राम्हणी, सहायक संचालक बी.आर. पटेल,के.के.गुप्ता,श्री मुकुंद साहू व्याख्याता डाइट एवं श्रीमती स्वाती दास व्याख्याता डाइट द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा करके किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रारंभिक स्तर के बच्चों में भाषा एवं गणित की मूलभूत अवधारणा से अवगत करारया गया। इस कार्यक्रमें में कुल 14 स्टाल में 62 शिक्षकों द्वारा भाषा एवं गणित संबंधी स्टाल का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित संकुल समन्वयकों एवं प्रतिभागियों का संबोधन एम.एल.साहू,जहीर अब्बास, खिलावन वर्मा सहायक कार्यक्रम समन्वयक, राजेन्द्र जोशी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार, राजेन्द्र टंडन,कैलाश साहू सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार सहस राम पाटकर बीआरसीसी सिमगा,अविनाश तिवारी बीआरसीसी बलौदाबाजार,जीवनलाल जोशी बीआरसीसी पलारी एवं लेखराम साहू बीआरसीसी भाटापारा द्वारा किया गया। प्रकाश गौतम जिला समन्वयक अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। डाईट रायपुर से आये अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागियों से बच्चों के भाषा एवं गणित की प्रारंभिक शिक्षा में किये जा रहे नवाचार प्रयासों की समीक्षा की गई तथा कार्यक्रम में आये सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular