Wednesday, May 1, 2024
27.8 C
Delhi
Wednesday, May 1, 2024
spot_img
Homeसौन्दर्यमनुष्य को सर्व काल अपने सौभाग्य की सराहना करनी चाहिए,,,,

मनुष्य को सर्व काल अपने सौभाग्य की सराहना करनी चाहिए,,,,

मनुष्य को सर्व काल अपने सौभाग्य की सराहना करनी चाहिए

केशव साहू कसडोल। मनुष्य को सर्व काल अपने सौभाग्य की सराहना करनी चाहिए। उक्त बातें जनपद पंचायत मैदान कसडोल में युवा आस्था मंच द्वारा आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन पांडातराई कवर्धा से पधारे आचार्य सागर मिश्रा जी महराज ने कही।
उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें क्या नहीं दिया सुख सम्पत्ति, सुंदर शरीर, रात को नींद और नींद के बाद सुबह जो स्वस्थ उठ जातें हैं वह सौभाग्य की ही बात है । इसके बाद भी लोग कहते रहते हैं कि हमे भगवान ने कुछ नहीं दिया उन्होंने कहा कि सर्व काल अपनी सौभाग्य की सराहना करनी चाहिए।

आचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर राजा दशरथ ने सभी याचको को उनके इच्छा अनुसार दान कर सभी को संतोष किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दान लेने वाले के सामर्थ अनुसार नही अपितु अपनी सामर्थ अनुसार दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी आयोजन किसी के पुरुषार्थ से नही भगवान की कृपा से ही सफल हो पाता है । उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिस प्रकार एक के आगे जितना भी शून्य लगाए दस गुना बढ़ते जाता है लेकिन सामने से एक को हटा देने से सभी शून्य ही रह जाता है उसी प्रकार वह एक भगवान ही है और उनके बिना सभी शून्य है। इस अवसर पर कृषक मंडल छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला, सुशील तिवारी, भूत पूर्व विधायक कसडोल अरुण कुमार मिश्रा, भूत पूर्व विधायक बलौदाबजार नरेंद्र मिश्रा, छवि श्याम दुबे, अनिल भृगु भाटापारा, नीलांबर पटेल कुर्माझार एवम गोपाल ठेलको दादर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular