Sunday, April 28, 2024
30.1 C
Delhi
Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeBlogजिला अस्पताल या निजी अस्पतालों में मिलने वाली जाँच सुविधा ग्रामीण स्तर...

जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों में मिलने वाली जाँच सुविधा ग्रामीण स्तर तक पहुँच सके,,,,,

बलौदाबाजार-जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों में मिलने वाली जाँच सुविधा ग्रामीण स्तर तक पहुँच सके इसके लिए विकासखंड लोक स्वास्थ्य इकाई की संकल्पना को साकार करते हुए आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कसडोल में जिले के पहले ऐसे केंद्र का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पूरे जिले के जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के चिकित्सा स्टाफ सहित जन प्रतिनिधि और आम जन ने भी इस वर्चुअल कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखाई।
इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की आयुष्मान भारत अधोसंरचना मिशन के तहत निर्मित विकासखंड लोक स्वास्थ्य इकाई में वह सभी जाँच सुविधा उपलब्ध होगी जो जिला अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में रहती है जिसका लाभ ग्रामीण जनता को होगा। इसके साथ ही साथ एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आई डी एस पी )जो अब तक जिला स्तर पर कार्य कर रहा था उसे विकेन्द्रित कर इसके माध्यम से ब्लॉक स्तर तक ले जाया गया है।

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम महामारियों और संक्रामक रोगों के लिए एक पूर्व चेतावनी व्यवस्था है। इस कार्यक्रम की विकासखंड स्तर तक पहुँच से अब महामारियों की किसी दशा में त्वरित सक्रियता में सहायता होगी। आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बनर्जी के अनुसार ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में तीन घटक हैं पहला जांच हेतु हमर लैब के रूप में एकीकृत प्रयोगशाला दूसराआंकड़ों का संग्रहण और विश्लेषण केंद्र तथा तीसरा योजना और प्रतिक्रिया प्रकोष्ठ जो आवश्यकता होने पर रैपिड रिस्पॉन्स टीमों को सक्रिय करेगा। आईडीएसपी लगभग 50 प्रकार के संक्रामक रोगों पर नज़र रखता है जिसमें मलेरिया, डेंगू, हैजा,डायरिया,पीलिया,चिकनगुनिया, मीजल्स जैसे रोग शामिल हैं। इस अवसर पर कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा,डॉ अजय राव मेलाराम साहू,नागेश्वर साहू, रामचंद्र ध्रुव सुदीप दास मानिकपुरी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ राकेश प्रधान बीएमओ कसडोल,अनुपमा तिवारी डीपीएम,मनोज मिश्रा बीपीएम, आशानंद साहू लैब तकनीशियन उपस्थित रहे। गौरतलब है कि देश का पहला ऐसा केंद्र दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में शुरू किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular