Monday, April 29, 2024
38 C
Delhi
Monday, April 29, 2024
spot_img

भाजपा नेता को प्रताड़ित करने वाली महिला पुलिस के गिरफ्त में…

लोरमी ।।पूर्व एल्डरमेन के सुसाइड मामले में आरोपी महिला पुलिस दबिश देकर अपने गिरफ्त में लिया है। आरोपी के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप पर धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।29 फरवरी पूर्व एल्डरमैन कियोस्क संचालक शेलेन्द्र उर्फ शीलू जायसवाल की आत्महत्या मामले में आरोपिया महिला मृत्तक से पैसे की मांग करने एवं ब्लैक मेलिंग कर प्रताड़ित करने से शैलेन्द्र जायसवाल (मृतक) परेशान होकर जहर एवं फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर मजबुर करने वाले आरोपिया महिला को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
लोरमी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार द्वारा मृतक के द्वारा द्वारा लिखे गये सुसाइडल नोट को हस्तलिपि स्क्सपर्ड से मिलान कराया गया। आरोपिय के विरुद्ध अपराध क्र. 70/24 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।


सुचक सुभाष जायसवाल पिता स्व. मेवालाल उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 05 राजा होटल लोरमी जिला मुंगेली छ.ग. के द्वारा 15.07.2023 को थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि 14.07.2023 के शाम 06.00 से 15.07.2023 के प्रातः 05.00 बजे के मध्य पुराना बन्धन बैंक लोरमी के पीछे राजेश ढीमर के खेत में लगे खम्भे (इलेक्ट्रिक पोल) मे सुचक के भाई शैलेन्द्र जायसवाल उर्फ शीलू पिता मेवालाल उम्र 45 वर्ष साकिन लोरमी जो गले में बेल्ट फंदा लगाकर इलेक्ट्रिक पोल के अर्थिग तार से बंधा हुआ है, सुचना पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच पंचनामा पीएम कराया गया व प्रिजर्व विसरा को जांच हेतु एफएसएल भेजा गया, जो रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण फांसी लगने दम घुटने एवं एल्मोनियम फास्फेट का अंश पाये जाने से होना लेख किया गया है।मृतक के द्वारा संचालित कियोस्क सेंटर से जप्त सुसाइडल नोट को हस्तलिपि शाखा रायपुर परीक्षण हेतु भेजा गया इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, गिरिजा शंकर जायसवाल (IPS) के द्वारा अपराधो मे त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली प्रतिभा तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय, माधुरी धिरही के मार्गदर्शन पर थाना लोरमी पुलिस द्वारा मृतक शैलेन्द्र जायसवाल के मोवाइल का सायवर सेल से कॉल डिटेल प्राप्त कर सोनिया लकड़ा के मोबाइल से अधिकतर बातचीत होना पाया व मृतक से पैसे की मांग करने एवं ब्लैक मेलिंग कर प्रताड़ित करने से परेशान होकर मृतक शैलेन्द्र जायसवाल द्वारा आत्महत्या करना पाये जाने से एवं जप्त सुसाइडल नोट का हस्तलिपि शाखा से परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने तथा मिलान होने से प्रकरण मे आरोपिया सोनिया लकड़ा के विरूद्ध अपराध क्र. 70/24 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना दौरान आरोपिया सोनिया लकड़ा को 29 फरवरी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया जो मृतक के साथ लगातार बातचीत करना बतायी है व उक्त मोबाइल को जर्जर होने से तोड़कर फेंकना बतायी है।
आरोपिया से पासबुक खाता को जप्त कर धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने से आरोपिया सोनिया लकड़ा पति फोटोराम उम्र 32 वर्ष साकिन जमुनाही चौकी खुड़िया थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी किस बात को लेकर प्रताड़ित किया? मामले के विवेचक घोष से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी है। सिलाई
कार्य नगर में रहकर करती थी। ग्राम जमुनाही के रहने वाली है, कोटा थाना क्षेत्र ग्राम पुडु मे शादी होकर गई थी।अपने पति से अलग होने के बाद 2018 से लोरमी में किराये के मकान में रहती थी। जो मृतक के कियोस्क शाखा में रकम लेनदेन के दौरान सम्पर्क में आई और दोनो की बीच लगातार मोबाईल पर बातचीत होता रहा है।किस विषय को लेकर लम्बी बातचीत होती दोनो की बीच यह पुलिस पता नही लगा पाई? आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मकान किराया कभी-कभी मृतक वहन करता रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular