Monday, April 29, 2024
32.8 C
Delhi
Monday, April 29, 2024
spot_img
Homeज़रा हटकेकोटवार के खिलाफ रामपुर के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा पद  से निष्काषित...

कोटवार के खिलाफ रामपुर के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा पद  से निष्काषित करने की कर डाली मांग,,,

कोटवार के खिलाफ रामपुर के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा पद  से निष्काषित करने की कर डाली मांग,,,

केशव साहू कसडोल । कसडोल  विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डेराडीह के आश्रित गांव रामपुर में  कोटवार ने ऐसा  क्या काम  कर दिया, जिसके व्यवहार से  संपूर्ण ग्रामवासी खफा हो गए है, और जिलाधीश महोदय से शिकायत करने बलौदाबाजार पहुंच गए। 

रामपुर में जोक नदी किनारे कोटवारी जमीन के पास मुक्तिधाम के लिए जमीन  सुरक्षित रखा गया है, कोटवार  द्वारा अपने पट्टा जमीन के आलावा मुक्तिधाम जमीन खोदने को लेकर ग्रामीणों ने गांव स्तर पर मामला शांत करने के लिए गांव स्तरीय बैठक बुलाया, परन्तु मामला गांव में नही सुलझा जिसके कारण रामपुरवासी कोटवार को पद से तत्काल निष्कासित करने की मांग करते हुए शिकायत करने बलौदा बाजार पहुंच गए।

कोटवार संतोषी बाई चौहान का कहना है कि शासन के तरफ से रामपुर में पांच एकड़ कोटवारी जमीन मिला है, जिसमे से कुछ जमीन मुक्ति धाम आसपास बंजर पड़ा हुवा था, दो  बार हुए सीमांकन के आधार पर बंजर पड़े कोटवारी ज़मीन को जीसीबी मशीन के सहायता से खेत बनाने के लिए खुदाई कराया गया, मुक्ति धाम को किसी भी प्रकार से खुदाई नही किया गया हैं, मेरे द्वारा यदि गलत तरीके से खुदाई या कब्जा हू ,तो शासन प्रशासन जांच कर लें एक्स्ट्रा जमीन को मैं छोड़ने के लिए तैयार हूं ।

शिकायत करने वालो में पंच रुखमन बाई कडरा, राकेश्वरी कडरा पंच, अश्वनी देवांगन पंच, बालमुकुंद पंच, ननकीनोनी पंच, दुर्गा प्रसाद पंच आशाराम पंच, अजय देवांगन पंच,अश्वनी पूर्व सरपंच रामगीलास, हेमलाल अलगुराम रामगिलास,उत्तम,बाबूलाल, संतोष, कमलेश,धनेश्वर,बाबूलाल,दुबराज,अमरनाथ,घसिया,पुनिराम,जुधराज,सुभाष,जितेंद्र,परमानंद,शिवप्रसाद,कृष्णा,किशनलाल,बालकिशन,छबीशंकर,हरप्रसाद,सत्यप्रकाश,छतराम,हेतराम,भुरुवाराम,राधेलाल,मनीराम,घनश्याम,दीपक, श्रवण,संजय, भारत,वीरेंद्र, सिद्धि, दिलीप,विजय, शोभित,ओमप्रकाश,देवेंद्र,जागेश्वर, आदि ने ग्रामीणों ने शिकायत किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular